ग्राम नागझिरी का परिचय
ग्राम नागझिरी, भारत भूमि के मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में, नर्मदा नदी के दक्षिणी । पावन तट पर विद्यमान निमाड़ जिले के मुख्यालय खरगोन शहर से 10 कि.मी. दक्षिण-पूर्वी दिशा में बसा है। ग्राम की जनसंख्या सात-आठ हजार के मध्य है। इस गाँव का नाम नागझिरी। क्यों पड़ा ? कहते है कि गाँव के दक्षिण दिशा में एक बावड़ी है उसे लोग तक्षक बावड़ी कहते हैं, का वैसे वहाँ शिलालेख भी लगा है, परन्तु पढ़ने में नहीं आ रहा हैं। तक्षक नाग की बावड़ी होने से शायद नाग की झिरी याने नागझिरी नाम पड़ गया। गाँव में अनेक तरह की जातियाँ निवास । करती हैं। गाँव के अधिकांश मोहल्लों के नाम मंदिरों के नाम पर पड़े है जैसे-राम मंदिर गली, जमुना माता गली, गणेश चौक, शिव मंदिर, मोठी माता गली, बोंदरु बाबाआदि । गाँव में आनेजाने के लिए बस सेवा, टेम्पो, टेक्सी सेवा शहर खरगोन से हर पल मिलती रहती है। वैसे यह गाँव खंडवा-बड़ौदा हाई-वे के मगरिया स्टेशन से मात्र 5 कि.मी. दूर है और वहाँ से भी टेम्पो, बस आदि गाँव में आने के लिए मिल जाते हैं।
* जय संत बोंदरु बाबा *
0 टिप्पणियाँ